एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से 10 हजार की नकदी, एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त कार मिली है। घटना में शामिल दो अभियुक्त फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जनवरी को शिवानी डबराल निवासी, चमोली कॉलोनी गाडीघाट ने कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 10 हजार रुपये की धनराशि निकाल दी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्तों को लालपानी कोटद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पता कैलाश कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी शाहपुर कलां थाना खुर्जानगर बुलंदशहर यूपी, पंकज कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी शाहपुर कलां थाना खुर्जानगर बुलंदशहर और अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम भबोकरा थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर बताया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अंकित पुत्र किरणपाल सिंह और विपिन पुत्र जीतपाल सिंह निवासी ग्राम भबोकरा थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी फरार है। पुलिस टीम को अभियुक्तों से दो ATM कार्ड, 2500 रुपये और घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार मिली है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिहं चौहान, दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी कोतवाली कोटद्वार, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, हेड कांस्टेबल करण यादव, हेमन्त कुमार, कांस्टेबल चन्द्रपाल, दीपक कुमार, अमरजीत साईबर सैल कोटद्वार, हरीश सीआईयू कोटद्वार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page