अब पूर्व सीएम हरीश पर लगा परिवारवाद का आरोप, तीन कांग्रेसी नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए भाजपा में शामिल
-कांग्रेस का दामन छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए तीन नेता
-भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर लगाया परिवारवाद का आरोप
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के बीच हरिद्वार में कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लगना जारी है। बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के तीन करीबी नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी नेताओं को भाजपा में शामिल किया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर विपक्षी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए नेताओं में संजय महंत कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा और मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे चुके हैं। जबकि राजेश रस्तोगी पूर्व दर्जाधारी और हरीश रावत के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। सभी नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के बाद हरीश रावत पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए वीरेंद्र रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस दौरान महेंद्र भट्ट और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर विपक्षी नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं और इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें जरूर जीतेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें