घर में चोरी की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त चढ़े रानीपुर पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -


-3 दिन में चोरी का माल बरामद, रानीपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा
हरिद्वार। शनिवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित एक मकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी का माल बरामद कर लिया हैं
रानीपुर पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई को टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सत्य प्रकाश अग्रवाल पुत्र रामगोपाल अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर में बताया था कि 13 जुलाई को अज्ञात चोरों ने उनके घर से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया। उक्त घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 16 जुलाई को दो अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से नगदी और चोरी हुए आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गुरजीत कौर पत्नी लवजीत सिंह निवासी ग्राम नाईपुरा थाना हिमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता टिहरी विस्थापित कॉलोनी और सरफराज पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला कैथवाडा थाना ज्वालापुर बताया है। पुलिस टीम ने चोरों से 40 हजार, 6 कंगन पीली धातु, एक अदद चेन पीली धातु औरएक जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु के बरामद किए हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट, महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट शामिल रहे।

You cannot copy content of this page