83 किलोग्राम अवैध गांजे की बड़ी खेप के साथ दो अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की नशा के सौदागरों पर बड़ी कार्यवाही।

कोटद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा दिनाँक 10.11.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त जहिर आलम को चेकपोस्ट सिमड़ी, धुमाकोट के पास से वाहन संख्या UP 51AP 9227 में 73 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करते हुए व अभियुक्त सुनील को गौलीखाल चेकपोस्ट, धुमाकोट के पास से 10 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

नाम पता अभियुक्तगण

  1. जहिर (उम्र 24 वर्ष) आलम पुत्र मो0 इंतजार, निवासी- गुलफाम मस्जिद, इस्लामनगर सय्यद नगर, थाना-मझौला मुरादाबाद (उ0प्र0)
  2. सुनील (उम्र 26 वर्ष) पुत्र मो0 गिरीश चंद्र, निवासी- ग्राम तिराड़ी, थाना- सल्ट, अल्मोड़ा उत्तराखंड।

पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0-13/23, धारा-8/20/27/29/60 NDPS ACT
2.मु0अ0स0-14/23, धारा-8/20/29 NDPS ACT
सीज वाहन संख्या- UP 51AP 9227 स्वीफ्ट डिजायर

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष श्री लाखन सिंह
  2. उपनिरीक्षक श्री अजय रमन
  3. अपर उपनिरीक्षक श्री हेमराज पंवार
  4. मुख्य आरक्षी श्री राकेश आजाद
  5. मुख्य आरक्षी श्री सुनील कुमार

You cannot copy content of this page