कोटद्वार में स्कूटी पर अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नशामुक्त जनपद पौडी गढवाल ” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थो एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन पौडी/ कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत के पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार थानाक्षेत्रान्तर्गत बीईएल रोड पर तिवारी पलोट के पास, कोटद्वार से अभियुक्त उदय सिंह पुत्र श्री इन्द्र सिह निवासी देवी रोड़ अम्बे होटल के पास पोस्ट पदमपुर सुखरो थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल को मय वाहन स्कूटी बिना नम्बर के 70 पव्वे 8 PM SPECIAL INDIAN GRAIN WHISKY अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया । कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम /अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्व अभियान लगातार जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- उदय सिंह पुत्र श्री इन्द्र सिह निवासी देवी रोड़ अम्बे होटल के पास पोस्ट पदमपुर सुखरो थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0स0 235/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम

बरामद माल का विवरण-
1-70 पव्वे 8 PM SPECIAL INDIAN GRAIN WHISKY अवैध अग्रेंजी शराब
2-एक अदद स्कूटी बिना नम्बर नीला रंग
पुलिस टीम-
1- हे0कानि0 लवकेश -कोतवाली कोटद्वार
2- कानि0 254 नापु0 दीपेश – कोतवाली कोटद्वार

You cannot copy content of this page