एलपीजी गैस की कालाबाजारी का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एलपीजी गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफलिंग का चल रहा था खेल
हरिद्वार। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। रूड़की पुलिस ने एलपीजी गैस की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
रूड़की पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने शानिवार को झिलमिल ढाबे के निकट हाईवे पर अवैध रूप से एलपीजी गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो व्यक्तियों को दबोचा है। पुलिस ने मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही की है। पुलिस टीम को अभियुक्तों से 11एलपीजी सिलेंडर, नोजल, पाईप और मारुति सुजुकी स्टीम कार मिली है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुखबीर पुत्र खिछु सिंह निवासी पिसावा थाना पिसावा जनपद अलीगढ यूपी और साकीब पुत्र अजमेरी निवासी सलेमपुर थाना जानसट जिला हाथरस यूपी बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, कांस्टेबल प्रदीप भंडारी, अनिल शर्मा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page