उत्तराखंड का 25वें वर्ष में प्रवेश, 24 वर्षों में नहीं बदला पिन कोड, हरिद्वार के 3 गांवों में अभी भी चल रहा है बिजनौर का पिन कोड
-देहरादून परिमंडल की बजाए मुरादाबाद परिमंडल से जुड़े हैं तीन डाकघर
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के लालढांग, रसूलपुर मीठीबेरी, गैंडीखाता की डाक सेवाएं राज्य गठन के 24 वर्षों बाद भी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद से ही चल रही हैं, क्योंकि, लालढांग क्षेत्र के ये तीन डाकघर देहरादून परिमंडल से जुड़ने की बजाए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जुड़े हुए हैं। इससे लोगों को चिठि्ठयां और डाक पत्र देरी से मिल रहे हैं।
नजीबाबाद के पिन कोड 246763 से ही लालढांग के इन सभी गांव की डाक आती है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लालढांग क्षेत्र डाक अक्सर विलंब से ही पहुंचती है। वजह ये है कि लालढांग आने वाली डाक पर जिला हरिद्वार लिखकर पिन नजीबाबाद का डालने से डाक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। जिला बिजनौर के नजीबाबाद का पिन कोड होने की वजह से मुरादाबाद परिमंडल के अंतर्गत आता है।
उत्तराखंड राज्य के देहरादून परिमंडल से जोड़े जाने से हरिद्वार से डाक व्यवस्था होने से लालढांग क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। इससे डाक भी समय पर मिलेगी। ऑनलाइन खरीदारी करने पर भी लालढांगवासियों के लिए नजीबाबाद का पिन कोड दिक्कतें करता है।
बताते हैं कि पिनकोड 246763 डालते ही जिला बिजनौर शो करता है, लेकिन बिजनौर जिले में लालढांग आता नहीं है, इसलिए, ऑनलाइन खरीददारी करने पर सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाती है।
क्षेत्र की डाकों को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद की परिक्रमा करनी पड़ रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से डाक सेवा चलने से लालढांग में आने और जाने वाली डाक सेवाएं पहले नजीबाद मुख्य डाकघर में जाएंगी। इसके बाद दूसरे स्थानों के लिए निकलेगी, लेकिन यदि देहरादून परिमंडल से डाकघर जुड़ जाएं तो डाक सेवाएं नजीबाबाद जाने की बजाए हरिद्वार आएंगी। जिससे वह समय से लोगों के पास पहुंचेगी।
रसूलपुर निवासी आशीष शर्मा के मुताबिक लालढांग भारतीय स्टेट बैंक में पिन 246763 से खाते खोलने में परेशानी आती है। स्टेट बैंक में खाता खोलते समय स्टेट बैंक पोर्टल पर पिन कोड 246763 डालने पर जिला बिजनौर शो करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें