नशे में मोबाइल फोन पर बात करने का श्यामपुर रेंजर का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -


-महिला कर्मी की शिकायत पर डीएफओ ने बैठाई जांच

हरिद्वार। शराब के नशे में रेंज ऑफिस में महिला कर्मचारी से अभद्रता और मोबाइल फोन पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कर्मचारी के बारे में किसी से बात करने के दौरान लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

महिला कर्मी की शिकायत पर डीएफओ ने जांच बैठा दी है। उनका कहना है कि जांच कर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामला हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज का है। जिसमें रेंज के रेंजर यशपाल राठाैर एक महिला से फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह किसी से महिला कर्मचारी के बारे में ड्यूटी संबंधी और अन्य बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वह कभी महिला कर्मचारी को अपनी बेटी तो कभी मां की उम्र का कहते हुए दिख रहे हैं। रेंज ऑफिस में इस प्रकार से रेंजर की हरकत का किसी कर्मचारी ने वीडियो भी बना लिया। जिससे सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी के साथ वायरल होने से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तक के मोबाइल में पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि रेंजर ने महिला कर्मचारी के साथ रात में अभद्रता की। जिसमें वह उनके आवास के पास तक पहुंच गए। जिसके बाद रेंजर की ओर से फोन पर किसी से अपनी सफाई दी जा रही थी। उधर, शुक्रवार को महिला कर्मचारी की ओर से अपने परिजनों के साथ डीएफओ और एसएसपी से शिकायत कर दी गई है। महिला कर्मचारी ने रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है। मामला गंभीर है। इसलिए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जिसकी जांच की भी जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page