ARTO का दरोगा को पीटते हुए वीडियो वायरल, डीएम ने एडीएम को दिए जांच के आदेश, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बीते रविवार को पूरा तंत्र अहिंसा के पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर पूरे राज्य मे स्वच्छता अभियान में लगा हुआ था।

वहीं एआरटीओ हरिद्वार रत्नाकर सिंह ने उपनिरीक्षक प्रवर्तन मुकेश वर्मा की जमीन पर लेटाकर लात घुसों से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने अपने जूनियर कर्मचारियों से कार्यालय परिसर में खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालिया और देख लेने की धमकी दी गई। जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी, कई कर्मचारियों समेत आम जनता भी मौजूद थे। पूर्व में भी रत्नाकर सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने के मामले में मशहूर है और विभाग की ओर से सस्पेंड भी हो चुके हैं। अब देखना यह है कि जब पूरा देश अहिंसा के पुजारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेम और अहिंसा का पाठ पढ़ रहा हो तो ऐसे हिंसक अधिकारी को परिवहन विभाग जो की धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंतर्गत आता है इनको क्या सबक सिखाता है। वही मामले पर डीएम धीराज गर्ब्याल ने घटना का संज्ञान लेते हुए एडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page