पौड़ी जिले में स्वास्थ्य सचिव के आदेशों को ठेंगा, कोटद्वार की पैथोलॉजी लैब संचालकों पर कार्रवाई के बजाय जारी किया चेतावनी नोटिस

ख़बर शेयर करें -


-डेंगू को गंभीरता से नही ले रहे पौड़ी जिले के आलाधिकारी
-स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ पौड़ी को दिए थे लैब जांच के निर्देश
कोटद्वार। पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी अपने लापरवाह पूर्ण रवैये से बाज नही आ रहे हैं। अब कोटद्वार में डेंगू का डर फैला रहे लैब संचालकों पर कार्रवाई करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग पौड़ी चेतावनी नोटिस जारी कर रहा है। जिससे यह साफ हो गया है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने को लेकर आलाधिकारियों के आदेशों का पालन नही कर रहा है।
शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारुल गोयल की ओर से कोटद्वार के पैथोलॉजी लैब संचालकों के लिए चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। जबकि कोटद्वार में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा डेंगू को लेकर बरती जा रही लापरवाही को लेकर सीएमओ पौड़ी, सीएमएस कोटद्वार, वरिष्ठ फिजिशियन और पैथलॉजिस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही जवाब देने तक वरिष्ठ फिजिशियन और पैथलॉजिस्ट का वेतन रोक दिया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अपने लापरवाह पूर्ण रवैये से बाज नही आ रहा है। कोटद्वार शहर की पैथलॉजी लैब के संचालकों की लापरवाही को लेकर खबर डोज की ओर से पूर्व में भी समाचार प्रकाशित किया गया था, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नही ले गई। मात्र चेतावनी नोटिस देकर स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यों की इतिश्री कर दी है।

You cannot copy content of this page