चॉकलेट वाले पार्षद ने प्रेस क्लब अध्यक्ष संग मिलकर गरीब महिलाओं को बांटी राशन किट और चॉकलेट, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रविदास बस्ती कनखल के पार्षद कार्यालय में बांटी 180 महिलाओं को राशन किट


हरिद्वार।
शुक्रवार को कनखल रविदास बस्ती के चॉकलेट वाले पार्षद भूपेंद्र कुमार ने प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी संग मिलकर वार्ड की गरीब महिलाओं और बच्चों को चॉकलेट बांटी। कुल 180 महिलाओं को राशन किट बांटी गई। इससे पूर्व भी कई बार गरीब महिलाओं को राशन किट वितरित की गई है।


कनखल रविदास बस्ती के पार्षद भूपेंद्र कुमार के कार्यालय में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वार्ड की जनता की समय-समय पर पार्षद भूपेंद्र कुमार की ओर से सहायता की जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने अपने कार्यालय में गरीब महिलाओं को राशन किट और चॉकलेट वितरित की है, जो कि समाजसेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य है। इस तरह के कार्य समाज में सभी संपन्न लोगों की ओर से किया जाना चाहिए।

इस मौके पर रविदास बस्ती के पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कहा कि अपने जीवनकाल में उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार के साथ-साथ कई राज्यों में लोगों का सेवाभाव देखा है, जिसमें उनका प्रमुख राज्य पंजाब है, जहां निःस्वार्थ भाव से सिक्ख समुदाय लोगों की सेवा करता है। जगह-जगह लंगर लगाकर भूखे लोगों की भूख मिटाई जाती है। कहा कि पंजाब के सेवा भाव से प्रेरित होकर उन्होंने ने भी निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करनी शुरू की है। शुक्रवार को कार्यालय में वार्ड की लगभग 180 गरीब महिलाओं को राशन किट और चॉकलेट वितरित की गई। इस दौरान महिलाओं के साथ आए बच्चों को भी चॉकलेट वितरित की गई है। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी गरीब महिलाओं की सहायता की जाती रही है।
इस अवसर पर चॉकलेट वाले पार्षद भूपेंद्र कुमार के अलावा मां गंगा गौ धाम सेवा ट्रस्ट निर्मल दास और गंगा सभा के कोषाध्यक्ष नितिन गौतम, अमरनाथ, चंद्रप्रकाश जोशी, दीपक चौहान, राममूर्ति आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page