स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा: लक्सर में 1025 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

हरिद्वार। जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े आयोजित किए जा रहे है, जिसके उद्देश्य अधिक से अधिक जनपद वासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक लक्सर मौ. शहजाद ने किया।
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से क्षेत्रवासियों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है,जिसके लिए उन्होंने सभी से आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने का आवाह्न किया है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 1025 लोगों का पंजीकरण एवं उपचार किया गया है। जिसमें शुगर रोग के 345, बीपी के 345, क्षय रोग के 70 एवं 200 दिव्यांग लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया तथा 50 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तथा 10 लोगों द्वारा रक्त दान भी किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सैयद रफी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ब्लॉक प्रबंधक आशीष शर्मा, नलिंद असंवाल, डॉ. दुष्यंत चौधरी, शुभम सैनी, देवेन्द्र रावत, हिमांशु सिंघल, आँचल, पूनम, सीमा, राघवेन्द्र प्रताप रेणु चौहान, मंजीता, सोहनलाल, कोमल, सुधीर, पंकज आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें