कोटद्वार में रिटायर्ड फौजी से 12 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
-सीआईयू कोटद्वार की टीम ने किया खुलासा
कोटद्वार। 16 जनवरी को लक्की ड्रा के नाम पर कोटद्वार में रिटायर्ड फौजी से लाखों रूपये की ठगी करने वाले युवक को सीआईयू टीम ने धोखाधड़ी के आरोप में शेखपुरी बिहार से गिरफ्तार किया है। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने सीआईयू टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के अपराधों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने कोटद्वार में लक्की ड्रॉ के नाम पर हुई धोखाधड़ी का खुलासा किए जाने के लिए सीआईयू टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद एएसपी मनीषा जोशी, सीओ कोटद्वार अनिल जोशी के पर्यवेक्षण में सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सीआईयू टीम ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए गुरूवार को शेखपुरी बिहार से धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम शेखपुर बिहार हाल पता टाउन हाल के पीछे एफसीआई शेखपुर निवासी संतोष कुमार मल्लिक पुत्र स्व. रामेश्वर मल्लिक बताया है। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त ने 16 जनवरी को दुर्गापुरी निवासी रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह रावत पुत्र इंदर सिंह से लक्की ड्रा के नाम पर 12 लाख 24 हजार 700 रूपये की धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी में प्रकाश में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी। पुलिस टीम अमरजीत सिंह, आबिद अली, फिरोज, देवेंद्र, हरीश, कैलाश शाह, विमला शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें