सतपुली में चले संयुक्त चेकिंग अभियान में 12 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त
कोटद्वार। सतपुली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग पौड़ी और सतपुली थाने के द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 24 वाहनों के चालान किए गए। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग पौड़ी के टीटीओ अभिलाष गैरोला और सतपुली थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने तहसील के निकट सयुंक्त रूप से वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग अभियान में क्षमता से अधिक यात्री, परमिट न होने, प्रदूषण तथा इंश्योरेंस न होने के मामलों में 24 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान 12 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई। उन्होंने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें