कोटद्वार की खोह नदी में बने गड्ढ़ृे में गिरे 14 वर्षीय बच्चे की मौत

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। सोमवार को खोह नदी में बने गढ्ढे में गिरने से एक चौदह साल के बच्चे की मौत हो गई। ग्रास्टनगंज निवासी नदीम ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह लकड़ी पडाव में एलईडी बल्ब बनाने का काम करता है, लेकिन कोरोना कफ्र्यू के कारण दुकान बंद होने से वह घर पर ही एलईडी बल्ब बना रहे है तथा उनके पास लकडीपड़ाव निवासी नसीम अब्बासी का चौदह साल का बेटा मुंतसिफ एलईडी बनाने का काम सीखता था। अन्य दिनों की भांति सोमवार को वह उसके घर आया, लेकिन थोड़ी देर के बाद कही जाने की बात कहकर वह उसके घर से चला गया। लगभग डेढ़ घंटे तक मुंतसिफ के वापस न लौटने पर वह उसकी खोजबीन करते हुए ग्रास्टनगंज स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास बने पुल के समीप पहुंचा। नदीम ने बताया कि पुल के नीचे खोह नदी में पानी भरे गढ्ढे में मुंतसिफ बेहोशी ही हालत में पानी में तैर रहा था। वह मुंतसिफ को लेकर राजकीय बेस अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।  इस दुखद घटना पर पार्षद नईम ने बताया कि खोह नदी में पिछले साल हुए खनन से गहरे-गहरे गढ्ढे बने हुए है। पिछले दिनों हुई बारिश से इन गढ़्ढों में पानी भरा हुआ है। जिससे मुंतसिफ का पैर फिसलने से गहरे गढ्ढे में गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पार्षद नईम ने बताया कि मुंतसिफ चार बहनों का इकलौता भाई था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खोह नदी में बने गढ्ढों में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page