पढ़िये कुंभ शाही स्नान के 2 दिन महत्वपूर्ण, ऐसा होगा ट्रैफिक प्लान
यातायात पुलिस देहरादून
*कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में आने वाले दो महत्वपूर्ण शाही स्थान क्रमशः 13.04.2021 एवं 14.04.2021* के दृष्टिगत विभिन्न प्रांतों से आने वाले वाहनों के कारण हरिद्वार / ऋषिकेश में यातायात दबाव की स्तिथि उत्पन्न होना स्वाभाविक है अतः गढ़वाल से सहारनपुर / मुज्जफर नगर / मेरठ / दिल्ली बाया हरिद्वार जाने वाले वाहन चालकों से अपील है कि वे ऋषिकेश से हरिद्वार मार्ग का प्रयोग न करते हुए निम्न रूट प्लान का अनुसरण करें –
*पौड़ी गढ़वाल / टिहरी गढ़वाल / चमोली / रुद्रप्रयाग से सहारनपुर / मुज्जफर नगर / मेरठ / दिल्ली जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान* – ऋषिकेश – नटराज चौक- भानियावाला तिहारा- रिस्पना पुल – कारगी चौक- आई.एस.बी.टी. – आशारोड़ी से अपने गंतव्य स्थल ।
*दिल्ली / मेरठ / मुज्जफरनगर / सहारनपुर / चंडीगढ से गढ़वाल जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान* – आशारोड़ी- आई.एस.बी.टी. – कारगी चौक – रिस्पना पुल – भानियावाला- जौलीग्राण्ट- नटराज चौक ऋषिकेश से गंतव्य स्थल ।
*मसूरी / देहरादून से सहारनपुर /मेरठ / दिल्ली / चंडीगढ़ जाने हेतु रुट प्लान- मसूरी से देहरादून* – आई.एस.बी.टी. से अपने गंतव्य स्थल ।
*डायवर्ट प्वाईंट –* 1. नटराज चौक2. भानियावाल चौक3. रिस्पना पुल4. कारगी चौक5. आई.एस.बी.टी.6. बल्लूपुर चौक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें