वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी करने वाला युवक कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति से दो लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 10 जून को भगवान सिंह निवासी उमरावनगर पदमपुर मोटढाक कोटद्वार पौड़ी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दीपक कुमार निवासी रेसकोर्स देहरादून ने उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाख रूपये धोखाधडी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दीपक तोमर को कल आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार कोतवाली कोटद्वार, कॉन्स्टेबल चेतन सिंह कोतवाली कोटद्वार, अमरजीत, आबिद अली सीआईयू कोटद्वार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page