खनन माफियाओं पर कार्रवाई को एसएसपी पौड़ी हुई सख्त, प्राइवेट नंबर पर अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली कोटद्वार पुलिस ने किए सीज

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे ने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिये निर्देशों के क्रम में कोटद्वार पुलिस कर चुकी है 25 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज।

कोटद्वार। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर02 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया सीज किया गया। साथ ही वर्ष-2023 में अब तक अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 25 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज करते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी कोटद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम का यह अभियान लगातार जारी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रैक्टर ट्राली प्राइवेट नम्बर प्लेट पर चल रहे थे, इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी भेजी जा रही है।

You cannot copy content of this page