जिले में आज आये 229 कोरोना संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे 50 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। जिसमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा पीएचसी दुगड्डा के दो लोग भी करोना संक्रमित पाये गये है।
 सीएमओ मनोज शर्मा ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकले और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिले में 229 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 7588 पहुंच गई है। 2 से 26 अप्रैल तक जिले में करीब 2469 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां लोगों में दहशत बनी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा में 52, पौड़ी में 32, खिर्सू में 19, द्वारीखाल में 11, रिखणीखाल में 4, यमकेश्वर में 6, थलीसैंण, जयहरीखाल में 2, पाबौ, नैनीडांडा, वीरोंखाल में एक-एक, एकेश्वर ब्लॉक में 6 सहित अन्य जिलों व राज्यों के 92 लोग शामिल है।

You cannot copy content of this page