पति के खाते में करने थे 3 लाख ट्रांसफर, गलत खाते में हुए ट्रांसफर, लौटाए वापस, पीड़िता बोली थैंक्स साइबर सेल कोटद्वार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की साइबर सेल कोटद्वार शाखा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कार्य रही है। इसी क्रम में साइबर सेल कोटद्वार की टीम ने गलत खाते में ट्रांसफर हुई तीन लाख रूपये की धनराशि पीड़िता के खाते में वापस लौटाई है। खाता में पैसे वापिस आने पर पीड़िता ने साइबर सेल कोटद्वार का आभार जताया है।
साइबर सेल प्रभारी जयपाल चौहान के मुताबिक गुमखाल निवासी नेहा शर्मा ने साइबर सेल कोटद्वार में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायती पत्र में नेहा शर्मा ने बताया कि वह अपने पति के खाते में तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर रही थी, लेकिन खाता संख्या गलत भरने से 3 लाख रुपये की धनराशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गई। जिसके बाद परेशान होकर नेहा शर्मा साइबर सेल कोटद्वार पहुंची। साइबर सेल ने बैंक नोडल से पत्राचार कर नेहा शर्मा की ओर से गलत खाते ट्रांसफर की गई धनराशि को खाते में वापस कराई गई। पीड़िता ने साइबर सेल कोटद्वार का आभार प्रकट किया है।
पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, महिला हेड कांस्टेबल विमला नेगी, हेड कांस्टेबल आशीष नेगी, कांस्टेबल अरविंद राय, अमरजीत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page