28 सवारी की क्षमता वाली बस में बैठा दी 42 सवारियां, धुमाकोट पुलिस ने कर दी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद में ओवर लोडिंग सवारिया लेकर परिवहन करने वाले बस व टैक्सी चालको के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु अभियान चलाया गया है।
धुमाकोट थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी ने बताया कि आज अभियान के तहत यूजर्स कंपनी की बस संख्या UK12PA 0156 को आमखोली बैंड धुमाकोट में चैक किया गया तो बस में 42 सवारियां सवार थी।

जबकि बस की सवारी क्षमता 28 सवारी की थी। बस चालक ने पूछताछ में बताया कि सल्ड़ महादेव, ITI धुमाकोट के छात्र जबरदस्ती बस में सवार हो गए। इस सम्बंध में बस चालक को भविष्य में क्षमता से अधिक सवारिया परिवहन करने के लिए मना किया गया और न्यायालय का चालान अंतर्गत MV Act का किया गया। इस सम्बन्ध मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के प्रिंसिपल श्री राजीव पुष्पांकर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ITI छात्रों के लिए अपने विभाग की तरफ से वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने हेतु बताया गया। इस सम्बन्ध में प्रिंसिपल द्वारा एक पत्र अपने उच्चाधिकारियों की प्रेषित किया जा रहा है। बस/टैक्सी चालको के विरुद्ध जो क्षमता से अधिक सवारियां परिवहन कर रहे रहे कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र अलग से SDM धुमाकोट व ARTO रामनगर (नैनीताल) को प्रेषित किया जा रहा है। अभियान वर्तमान में जारी है।

You cannot copy content of this page