मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पौड़ी जिले में 4,409 कटे चालान
कोटद्वार। कोरोना माहमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए पौड़ी जिले में पुलिस ने मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के 4,409 चालान काटे गए है।
कोविड गाइडलाइन का पालन का कराने को लेकर एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में जिले में मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ शुरू किए अभियान के बाद अब 4,409 चालान पुलिस ने काट दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक भी कर रही है। पहाड़ी जिलों में सबसे अधिक चालान पौड़ी पुलिस की ओर से किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रोजाना लगभग 80 चालान अलग-अलग स्थानों में चैकिंग के दौरान मास्क न पहनने वालों के खिलाफ किए गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन किए जाने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें