कोटद्वार में हाथियों के आपसी संघर्ष में 45 वर्षीय हाथी की मौत, लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की घटना

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी के दोनों दांतो को सुरक्षित रख दिया है। इधर हमलावर हाथी पर भी वन कर्मी निगाह रखे हुए हैं। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे जंगल में ही दफना दिया।
कोटद्वार रेंज के लालपानी बीट के कक्ष संख्या 1A में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक 45 वर्षिय हाथी की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक आपसी संघर्ष के दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी के पेट में दांत मार दिया। घायल हाथी वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इधर हाथियों के भयंकर की चिंघाट सुनकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्हें एक हाथी बुरी तरह घायल हालत में मिला। कुछ घंटे बाद ही उस हाथी ने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है।
वही पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि करीब 45 वर्षीय नर हाथी के पेट में कई आंते फट गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराकर से जंगल में ही दफना दिया गया है, व उसके दांतो को सुरक्षित रख दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि हमलावर हाथी भी विभागीय टीम की नजर में है।

You cannot copy content of this page