पौड़ी गढ़वाल के 50 ग्रामीण मार्ग भारी वर्षा के चलते अवरुद्ध
पौड़ी। जनपद के आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय 4:00 बजे तक जनपद के 50 ग्रामीण मार्ग भारी वर्षा से अवरुद्ध होने की सूचना है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा दिए गए दिशा निर्देशनों के अनुपालन के क्रम में कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी जनपद में बारिश से हुई घटनाक्रमों की सूचनाओं को जुटाते हुए क्षेत्र में तैनात रेखीय विभाग के अधिकारी/ कार्मिकों को मार्ग सुचारू करने / आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचना प्रदान कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवरुद्ध मार्गों में चमधार-सिरों, नैज-दमेली-मुण्डोली, डूंगी-बमराड़ी, बहेड़ाखाल-अलासू, घंडियाल-पाली डांगी, भटोली-नाईखेत, रेवड़ी मार्ग, बुधाणी- देवलगढ़, सतपुली- दुधारखाल सहित 50 ग्रामीण मोटर मार्ग भारी वर्षा के चलते अवरुद्ध हो गए हैं।
वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को अवरुद्ध हुए मार्गों को सुचारू करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिया हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें