लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए 6.13 करोड़ की स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडाचौक पर की आतिश बाज़ी

कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की स्वीकृति एवं टे्रचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरर्थ ंसह रावत व स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का आभार जताया। वहीं जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण हतु 6.13 करोड़ की स्वीकृति दिये जाने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया।
    गुरूवार को कार्यकर्ता झंडाचौक में एकत्रित हुए। जहां पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। साथ ही एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोटद्वार के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के निर्माण के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 613.30 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई है, जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में 200 लाख (दो करोड़) रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। वहीं कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत ट्रेंचिग ग्राउंड के लिए नगर निगम को वन विभाग द्वारा लगभग 16 बीघा जमीन का आवंटन कर दिया गया है। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री के पीआरओ सीपी नैथानी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, पंकज भाटिया, वीरेंद्र रावत, उमेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत, बीना रावत, रश्मि सिंह, रेनू कोटनाला, पूनम खंतवाल, संग्राम सिंह भंडारी, कमल नेगी, मनीष भट्ट, जयदीप नौटियाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरव नौटियाल, अमित भारद्वाज, सुरेंद्र गुसांई, गजेंद्र मोहन धस्माना, त्रिलोक रावत, मंजू जखमोला, गायत्री भट्ट, रजनीश चौधरी, कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page