दो लोडर वाहनों में भर दी 60 सवारी, हरिद्वार पुलिस ने चालान काटकर दिखाई होशियारी, देखिए वीडियो

-दोनों वाहनों में सवार थी 60 सवारियां
हरिद्वार। SSP हरिद्वार ने सडक दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम को लेकर ओवरलोड वाहनों एवं लोडर वाहनो में सवारी परिवहन करने वालों पर ठोस कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए है। शनिवार को झबरेड़ा पुलिस ने लोडर वाहनों में सवारी भरकर चला रहे दो छोटा हाथियों को सीज किया है।
शनिवार को इकबालपुर में चैकिंग के दौरान 02 छोटे हाथियों को रोककर चैक किया गया तो दोनो वाहनों में क्रमशः 40 व 20 महिला-पुरूष सवार थे।
दोनो वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज करते हुए चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट एआरटीओ रूडकी को प्रेषित की जा रही है। ओवरलोड वाहनों और नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनो व वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

