कांवड़ मेला कंट्रोल रूम: 25 स्वास्थ्य कैंपों में अब तक मिल चुका है 70 हजार कांवडियों को उपचार

-कांवड़ मेला कंट्रोल रूम में डटे रहे अधिकारी
हरिद्वार। नशे से नहीं, भक्ति से मिलेगा भोलेनाथ का आर्शीवाद यानि कि नशा मुक्त कांवड़ का संदेश लेकर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार भोले के भक्तों की सेवा कर रहा है। पूरे जिले के 25 स्वास्थ्य कैंपों में अब तक लगभग 70 हजार से अधिक कावड़ियों का उपचार किया जा चुका है।

जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और सीएमओ आर के सिंह के दिशा निर्देशन में नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, अपर नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा सभी स्वास्थ्य कैंपों पर नजर बनाए बैठे हैं। समय-समय पर स्वास्थ्य कैंपों का नोडल अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि कांवड़ मेले में किसी भी भोले के भक्त को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से भोले के भक्तों को नशा मुक्त कांवड़ का संदेश भी दिया जा रहा है। कई राज्यों से यहां आने वाले भोले के भक्त अपने राज्यों में जाकर नशा मुक्त कांवड़ का संदेश देंगे। जिससे नशाखोरी पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि चार दिन में कांवड़ मेले में आए लगभग 70 हजार कांवडियों को उपचार दिया जा चुका है। डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी चिकित्सकों को स्वास्थ्य कैंपों में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें