कोटद्वार में बुआ के घर आई 13 वर्षीय बच्ची की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, महिला घायल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के काशीरामपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई।

जानकारी के मुताबिक टांडे से 13 वर्षीय बच्ची अपनी बुआ के घर काशीरामपुर कोटद्वार आई थी। इस दौरान तेज बारिश के बाद बिजली गिरने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान 27 वर्षीय एक महिला बेहोश हो गई। उपचार के लिए परिजन दोनों को बेस अस्पताल कोटद्वार लाए। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page