श्री बालाजी दर्शन यात्रा कोटद्वार का 60 सदस्यों का दल पवित्र चक्र तीर्थ नैमिषारण्य धाम, पावन अयोध्या धाम के दर्शन कर सकुशल पहुंचा कोटद्वार




कोटद्वार। श्री बालाजी दर्शन यात्रा के 60 सदस्यो का दल नैमिषारण्य धाम, प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली आयोध्या धाम की यात्रा कर आज सकुशल कोटद्वार पहुँचा। जानकारी देते हुए श्री बालाजी दर्शन यात्रा के प्रमुख सुशील भाटिया ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व के दूसरे नवरात्र पर 31 मार्च दिन सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा प्रातः 7 बजे श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार मे श्री बालाजी महाराज को दरखास्त लगाकर 60 सदस्यो का दल बस से पवित्र नैमिषारण्य धाम और प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया।सुशील भाटिया ने बताया कि नैमिषारण्य धाम पहुंच कर सभी भक्तजनो ने चैत्र नवरात्र पर सजे ललिता माता शक्तिपीठ मंदिर मे माथा टेककर सभी प्रदेश वासियो के लिए सुख शान्ति की कामना करके गोमती नदी मे जाकर आचमन कर शिवालय पर अभिषेक किया।इसके बाद सभी भक्तजन, चक्र तीर्थ,भूतेश्र्वर नाथ मंदिर, व्यास गद्दी,सूत गद्दी,हनुमान गढ़ी,चारधाम मंदिर, देवपुरी,पंच पाडव मंदिर आदि दार्शनिक स्थलो के दर्शन कर रात्रिविश्राम नैमिषारण्य धाम मे किया।01 अप्रैल को प्रातःकाल अयोध्या नगरी के लिए प्रस्थान किया।अयोध्या पहुंच कर सभी भक्तजनो ने सरयू नदी मे स्नान कर हनुमान गढ़ी मे हनुमान बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया इसके बाद सभी भक्तजन श्री राम मंदिर मे प्रभु श्रीराम की मनमोहनी मूरत के दर्शन कर सीता रसोई, कनक भवन,दशरथ महल, बड़े हनुमान जी आदि स्थलो के दर्शन कर वापसी कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।इस अवसर पर श्री बालाजी दर्शन यात्रा के प्रमुख सुशील भाटिया,मोनिका भाटिया,सुखम भाटिया,आदित्य भाटिया,राहुल गुप्ता,सुनील अग्रवाल,गौ माता मंडली की अध्यक्षा मनोरमा चौहान, कुसुम नेगी,अनिता चौहान, आरती, मीना,दीप्ति, लज्जू, दिव्याशु,निर्मला, सोना,आशा,गोदाम्वरी,दीपा,पवेत्री, ऊषा बिष्ट, मंजू कुलासरी, भागेश्वरी, अनिता नेगी,चन्द्रकला,अंजली,दीपा,पूनम,प्रभा,रेनू, संतोषी,बीना,शकुंतला, परमेश्वरी,देवेश्वरी, संगीता,मनसा,अभिनय,मनोरमा,यशोदा,गुड्डी, मालती,बंसती,विमला,विगरी देवी,प्रतिभा, आयुषी,मुन्नी,दिक्का, जमनोत्री, रामप्यारी रामेश्वरी,अन्सू शोभा,मीनाक्षी हरिद्वार से आयी शिव मोटर्स की बस के चालक सरदार मंगल सिंह, हेल्पर गुल्लू, कारीगर आशु, मुकुल आदि सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें