पौड़ी जिले के स्कूल में एक बच्चा, पढ़ाते हैं तीन शिक्षक, भोजनमाता की भी व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। पौड़ी जिले का यह स्कूल अपने आप में एक मिसाल है। तीन शिक्षकों के साथ स्कूल में एक बच्चे के खाने के लिए भोजनमाता की व्यवस्था भी है। पहाड़ के स्कूल भले ही शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हों, लेकिन पौड़ी जिले के बाड़ियाना गांव के हाईस्कूल में स्थिति बिल्कुल उलट है। यहां एकमात्र छात्र को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक तैनात हैं। यही नहीं, इस इकलौते छात्र को दोपहर का भोजन कराने के लिए भोजनमाता भी तैनात की गई हैं। एक छात्र को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षकों का होना जहां एक ओर
सुकून की खबर लग रही है वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि इस स्कूल को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया जाए जिससे खर्च भी कम हो और ज्यादा बच्चों को शिक्षक पढ़ा सकें।

यह अनूठा स्कूल बीरोंखाल ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र, बाड़ियाना में स्थित है। इस स्कूल का एकमात्र छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। छात्र की खुशकिस्मती है कि उसे पढ़ाने के लिए तीन शिक्षकों के साथ दोपहर के भोजन के इंतजाम के लिए भोजनमाता भी है। एक ओर जहां राज्य के साथ पूरे देश के
स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले का यह स्कूल अपने आप में एक अनूठी मिशाल पेश करता है।
शिक्षकों के समायोजन की चल रही प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज ने बताया कि बाड़ियाना में तैनात एक शिक्षक का समायोजन करने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। वहीं, पौड़ी के कार्यवाहक
अपर जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ कोट सावेद आलम ने बताया कि बाड़ियाना में तैनात शिक्षकों का समायोजन दूसरे विद्यालयों में किया जाएगा। बीईओ
बीरोंखाल से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी

You cannot copy content of this page