हरिद्वार में पेड़ काटने पर उद्यान विभाग ने अखाड़े के कोठारी महन्त को दिया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरे भरे पेड़ों को काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक वन माफिया मिलकर ही हरे भरे पेड़ों पर आरिया चला रहे थे। अब अखाड़ों के बाग से भी पेड़ों को बिना अनुमति काटे जाने लगा है।

ताजा मामला पंचायती निर्मल अखाड़ा की इक्कड़ शाखा का है। जहां संतों ने उद्यान विभाग की बिना अनुमति के ही बाग से आम के विशालकाय पेड़ों को कटवा डाला। मामला जानकारी में आने के बाद उद्यान विभाग की ओर से अखाड़े के कोठारी महंत को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वही इस मामले को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। पंचायती निर्मल अखाड़ा की इक्कड़ में शाखा है। जहां आसपास आम के बाग भी हुए हैं। फलदार पेड़ लगे होने के बावजूद भी बाग से पांच पेड़ों को कटवा दिया गया। सूत्रों के अनुसार इक्कड़ स्थित शाखा पंचायती निर्मल अखाड़ा में बाग में आम के पेड़ लगे हुए थे पांच पेड़ों को उद्यान विभाग की अनुमति लिए बिना ही अवैध रूप से बगीचा के कर्मचारी ने काट दिया। किसी ने इसकी शिकायत उद्यान विभाग को कर दी। जिसके बाद विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। तब पांच आम के हरे पेड़ कटे हुए पाए गए।
इसके बाद उद्यान विभाग के बहादराबाद प्रभारी पवन चौहान नें पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री को नोटिस जारी किया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या हरे पेड़ों को कटवाने वाले संतों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर मामले को सिर्फ खानापूर्ति कर दबा दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page