अपराधों की रोकथाम को पौड़ी पुलिस और बिजनौर पुलिस की हुई बॉर्डर बैठक, लिये गये कई निर्णय
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और आपसी समन्वय स्थापित करने को लेकर आज पौड़ी गढ़वाल पुलिस तथा जिला बिजनौर पुलिस की आयोजित बॉर्डर बैठक में कई निर्णय लिये गये।
पौड़ी गढ़वाल और जिला बिजनौर के अधिकारियों की बार्डर बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने, अपराध घटित होने पर आपसी समन्वय बनाये रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखने, संदिग्ध लोगों पर नजर और सघन वाहन चेकिंग चलाने, अवैध हथियारों की बरामदगी, चेक पोस्टों से निकलने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने एवं अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने, दोनों राज्यों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के मध्य व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से आपसी तालमेल बनाने और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर आपस में सुझावों को साझा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज कुमार असवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह, थानाध्यक्ष कालागढ़ उमेश कुमार, एसएसआई नजीबाबाद राजीव चौधरी, एलआईयू कोटद्वार संजय कुमार, चौकी प्रभारी जाफराबद उपनिरीक्षक राजीव मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें