प्राइवेट अस्पतालों में एक के बाद एक घटनाओं का सिलसिला जारी, अब देवभूमि अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। नया हरिद्वार कॉलोनी स्थित देवभूमि अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आरती पत्नी अंकित को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को राजकीय महिला चिकित्सालय लाया गया था। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन गर्भवती को देवभूमि अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में डिलीवरी के बाद आरती की तबियत अचानक बिगड़ गई और उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। देर रात अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को महिला की मौत की सूचना दी। यह सुनते ही परिजन भड़क उठे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।

स्थिति को गंभीर होता देख ज्वालापुर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लगभग कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं परिजनों की मांग है कि इलाज कर रहे डॉक्टरों को उनके सामने पेश किया जाए। सीएमओ आर.के. सिंह ने जांच टीम का गठन कर दिया है, जो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के आरोपों की जांच करेगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page