आज गोखले मार्ग से चलेगा ट्रैफिक, देखिये कल देर शाम की कार्रवाई का वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार में पुलिस की ओर से गोखले मार्ग और पटेल मार्ग पर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमे रेहडी और फड़ लगाने वालों का सत्यापन देखा गया। जिनके पास सत्यापन नही था उन्हें जल्द ही सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही गोखले मार्ग और पटेल मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इस मार्ग पर दोनो तरफ फल सब्जी की ठेलिया लगने के कारण यातायात हमेशा बाधित रहता है जिसको लेकर आज अतिक्रमकारियों के चालान किए गए।

गोखले मार्ग से अतिक्रमण हटवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आदेशित किया गया है की कल से बद्रीनाथ मार्ग से नजीबाबाद रोड को जाने वाले छोटे वाहन बाइक, स्कूटी, कार और मैक्स आदि झंडाचौक से गोखले मार्ग होते हुए नजीबाबाद रोड चौराहे पर जाएंगे।

साथ ही कहा की वाहनों की आवाजाही के दौरान अतिक्रमणकारियों के सामान को नुकसान होने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें की अतिक्रमण हटाने के संबंध में नगर निगम द्वारा पुलिस को सहयोग नहीं किया जाता जिस कारण कोटद्वार बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाता है। अतिक्रमण को बढ़ावा देने के मामले में नगर निगम के कई कर्मचारियों और कुछ पार्षदों पर अक्सर आरोप लगते है जो शहर की व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने के बजाय पुलिस पर ही दबाव बनाने की कोशिश करते है।

You cannot copy content of this page