अखाड़े से निकाले कथित संत की हल्द्वानी जेल में बिगड़ी तबियत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी जेल में बंद कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व डीएफओ किशन चंद की तबीयत बिगड़ गई। तीन दिन पहले उसे उपचार के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे एम्स ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है।
जेल प्रशासन के अनुसार 28 दिसंबर को किशन के सीने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेस रेफर कर दिया है। जेल प्रशासन के अनुसार उसकी सुरक्षा में बंदी रक्षकों को भेजा गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है।
कार्बेट के कालागढ़ डिवीजन में डीएफओ रहते हुए किशन चंद पर पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान व निर्माण के गंभीर आरोप लगे। टाइगर सफारी के नाम पर ये कार्य कराए गए। हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद किशन पहले हाई कोर्ट में अपील कर बचता रहा।स्टे खारिज होते ही फरार हो गया था। 24 दिसंबर को विजिलेंस ने उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया था। 25 दिसंबर को हल्द्वानी की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेशी के बाद उसे हल्द्वानी जेल भेजा गया। जेल पहुंचने से पहले किशन ने कोर्ट को बताया था कि वह हार्ट का मरीज है।

You cannot copy content of this page