अभ्युदय परिवार संस्था ने कोतवाली लैंसडौन के कोरोना वॉरियर्सों को दिया सम्मान

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में देवदूत बनी पौड़ी गढ़वाल की पर्यटन नगरी लैंसडौन पुलिस के कोरोना वारियर्सों को रविवार को अभ्युदय परिवार ने सम्मान दिया है। यह सम्मान उन्हें कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया गया है। सम्मान पाकर लैंसडौन पुलिस ने अभ्युदय परिवार का आभार व्यक्त किया है।
नरेंद्र क्लब लैंसडौन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से मिशन हौसला के तहत सभी थानों में कम्युनिटी वास्केट की मुहिम चलाई गई थी। इस मुहिम के तहत लैंसडौन पुलिस ने निर्धन परिवारों, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद की है। जिसके लिए लैंसडौन पुलिस सम्मान की पात्र है। अभ्युदय परिवार संस्था ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, महिला उपनिरीक्षक रचना, कांस्टेबल कीर्तिलाल, मनजीत कुमार, अनुयाग, वेदप्रकाश भट्ट, सौरभ, अरविंद और पूनम को सम्मानित किया है। पूर्व चिकित्सा अधिकारी कैंट हॉस्पिटल डॉ. एसपी नैथानी, कैंट हॉस्पिटल के चिकित्सक संदीपन हलदर, कांग्रेस नेत्री ज्योति रौतेला, अभ्युदय परिवार संस्था की संस्थापक भावना वर्मा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page