नौ साल से फरार डकैती में शामिल आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में फैक्टरी में डकैती डालने के मामले में नौ साल से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने धामपुर बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हरिद्वार लाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। डकैती में शामिल एक फरार आरोपी की तलाश में भी टीमें जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अमित कुमार निवासी मिल्क बुआपुर नत्थू थाना धामपुर बिजनौर ने 25 जनवरी 2014 में औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुरुदेव इंजीनियरिंग फैक्टरी में दो गार्डों को बंधक बनाकर अपने साथियों के साथ डकैती डाली थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना नरेंद्र वर्मा, ललित श्रीवास्तव शशिकांत, अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं में भी इसी गिरोह हाथ निकला था।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद अमित कुमार साल 2015 से फरार चल रहा था। कोर्ट से कई बार वारंट आए पर आरोपी ठिकाने बदल बदल रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने बिजनौर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें