अधिवक्ता ने हरिद्वार पुलिस पर लगाया युवाओं को अपराध के गर्त में धकेलने का आरोप, एसएसपी ने बैठाई जांच
अधिवक्ता ने हरिद्वार पुलिस पर लगाया युवाओं को अपराध के गर्त में धकेलने का आरोप, एसएसपी ने बैठाई जांच
-युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाए थे उत्पीड़न और अश्लीलता के आरोप
-पीड़ित युवक ने मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी से की कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के तहत शराब तस्करी में कोतवाली नगर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवक ने चैकी रोड़ी बेलवाला स्टाफ पर अभद्रता और कपड़े उतारने समेत विभिन्न आरोप लगाए हैं। इस मामले को गंभीरता से एसएसपी अजय सिंह ने दोबारा जांच बैठा दी है। उधर, पीड़ित युवक के अधिवक्ता राजेश रस्तोगी ने हरिद्वार पुलिस पर युवाओं को अपराध के गर्त के धकेलने का आरोप लगाया है।
एसएसपी कार्यालय के मुताबिक शुरुआती जांच और परिजनों से की गई जानकारी पर प्रकाश में आया कि हरिद्वार निवासी शिकायतकर्ता आशू शर्मा नशे का आदि होने के चलते इसकी परिवार और आसपड़ोस में आमछवि बेहद नकारात्मक है। 2 अगस्त 2023 को पुलिस टीम की ओर से चैकिंग के दौरान शिकायतकर्ता को जयराम मोड पर कार (डस्टर) से अवैध 4 पेटी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। जिस संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है। हालांकि अवैध शराब का दोहन करते हुए पकड़े जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायतकर्ता की ओर से रंजिशन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, किंतु मानवाधिकार और मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण की गहराई से पड़ताल कर सभी बिंदुओं की जांच जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सीओ सिटी जूही मनराल को दिए गए हैं। उधर, पीड़ित युवक आशु शर्मा के अधिवक्ता राजेश रस्तोगी ने बताया कि हरिद्वार पुलिस जबरन युवाओं को अपराध के गर्त में धकेल रही है। जो कि पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि कुशाघाट निवासी आशु शर्मा को जबरन अवैध शराब के मामले में फंसाया गया है। एसएसपी अजय सिंह स्वच्छ छवि को धूमिल करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से यह शर्मनाक कृत्य किया गया है। कहा कि मामले में शीघ्र दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार से मुलाकात की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें