अधिवक्ता रोहित की मांग, कोटद्वार से नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए चले रात्रि बस सेवा

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार गढ़वाल का द्वार होने के साथ उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन विकास के कई मामलों में यह आज भी पिछड़ा हुआ है। इन पिछड़े मामलों एक है रात्रि बस सेवा का न होना। कोटद्वार की ज़्यादातर नौकरीपेशा आबादी दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में रहती है। समय-समय पर इस आबादी का कोटद्वार में आना-जाना होता है। उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय नैनीताल है और कई लोगों को कोर्ट से सम्बंधित कार्यों के लिए नैनीताल जाना होता है, लेकिन नैनीताल के लिए भी कोई रात्रि बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इस मुद्दे की गम्भीरता को समझते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक के एडवोकेट रोहित डंडरियाल ने उत्तराखण्ड परिवहन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग रखी गई है कि नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे मुख्य शहरों के लिए रात्रि बस सेवा शुरू की जाए। कोटद्वार में ट्रैन की उचित व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। इस वजह से इस मुद्दे का तत्काल समाधान अति आवश्यक है।

You cannot copy content of this page