आखिर किसका है शराब माफिया बिहारी पर हाथ, शराब का जखीरा मिलने के बाद बिहारी फिर सुर्खियों में

ख़बर शेयर करें -


यातायात पुलिस के दरोगा रमेश कुमार ने चंडीघाट पुल से पकड़ी थी कुछ दिन पहले बिहारी की शराब
-अब नही लगाते अधिकारी दरोगा रमेश कुमार की चंडी घाट पुल पर ड्यूटी: सूत्र
-गंगा गिरी की हवेली से बरामद शराब जखीरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
-शहर में चप्पे-चप्पे पर माफिया बिहारी की शराब बेचे जाने की बात सामने आ रही
-श्यामपुर थाना क्षेत्र से शहर में पहुंचती है शराब

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में शराब प्रतिबंधित है, लेकिन हर की पैड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी जोरों शोरों से हो रही है। कावड़ मेले के दौरान पकड़े गए शराब के जखीरे में शहर के चर्चित शराब माफिया बिहार का नाम चर्चा में आ रहा है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस अधिकारी की शह पर धर्मनगरी में यह शराब का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व चंडी घाट चौक पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस में तैनात अपर उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने श्यामपुर क्षेत्र से आ रही स्कूटी को नंबर प्लेट न होने पर रोका तो वह युवक स्कूटी छोड़कर वहां से भाग निकला। स्कूटी की तलाशी के दौरान पुलिस को 350 से अधिक देसी शराब के पव्वे मिले थे। जिस पर अपर उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने अपने इमान को मजबूत कर शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर डाली। जिसके बाद महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक अपर उपनिरीक्षक रमेश कुमार की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने उनकी ड्यूटी वहां लगानी बंद कर दी है। जिससे पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी होती नजर आ रही है।
कांवड मेले के दौरान हरकी पौड़ी के समीप गंगा गिरी की हवेली में मेला ड्यूटी में आये पुलिस अधिकारियों को छापेमारी की कार्रवाई में मिले शराब के जखीरे को लेकर जहां कोतवाली नगर पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, तो वही शराब के जखीरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शराब का जखीरा शहर के चर्चित शराब माफिया बिहारी का बताया जा रहा है, जो कि लम्बे समय से बेखौफ शराब का अवैध कारोबार पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से कर रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा हैं कि शहर के चप्पे-चप्पे पर शराब माफिया बिहारी की ही शराब बेची जा रही है।

हैरानी की बात हैं कि इस शराब के काले धंधे की जानकारी हर शख्स को हैं, लेकिन अगर नहीं हैं तो कोतवाली नगर पुलिस और जहां से शराब सप्लाई होकर शहर के भीतर पहुंच रही हैं श्यामपुर थाना पुलिस को नहीं है। कांवड मेले के दौरान बरामद हुए शराब के जखीरे ने पुलिस के नशा कारोबारियों पर अंकुश लगाने के सभी दावें हवा-हवा हो गये है। भले ही शराब के जखीरे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा हैं, लेकिन शहर के चर्चित शराब माफिया बिहारी के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी या फिर यूं ही चलता रहेगा।

बताते चलते हैं कि कोतवाली नगर हरिद्वार में लम्बे समय से शराब का अवैध करोबार पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। लेकिन पुलिस हमेशा कुछ पव्वों के साथ छोटे शराब तस्करों को पकड़कर अपनी नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की खाना पूर्ति करती आ रही है। लेकिन शहर के चप्पे-चप्पे पर बिकने वाली शराब किस शराब माफिया की हैं, पुलिस उसके गिरेबान पर आखिर क्यों हाथ नहीं डाल पा रही है? जोकि शहर के लोगों के जहन में यह सवाल लम्बे समय से धुम रहा है।

शहर में जिस शराब माफिया की शराब चप्पे-चप्पे पर बेची जा रही हैं उस शराब माफिया का नाम बिहारी बताया जा रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा हैं कि शराब माफिया बिहारी की शराब श्यामपुर ठेके से ही शहर में चंडी घाट चौकी से होते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पहुंचती है। लेकिन मजाल हैं कि कोई शराब माफिया बिहारी का माल पकड़ ले।

कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाला शराब माफिया बिहारी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता हैं, लेकिन उसके बावजूद पुलिस आखिर क्यों नहीं शराब माफिया पर अंकुश लगा पा रही है, जो कि श्यामपुर और कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। कांवड मेले के दौरान हरकी पौड़ी क्षेत्र से सटे गंगा गिरी की हवेली से शराब का जखीरा बरामद होना अपने आप में बहुत कुछ बंया कर रहा है।

कांवड मेले में मेले की ड्यूटी में आये पुलिस अधिकारियों ने सूचना पर छापा मारकर 570 पव्वे अंग्रेजी शराब, 175 पव्वे देशी शराब और 20 कैन वीयर का जखीरा बरामद करते हुए दो शराब तस्करों सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार और विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार गिरफ्तार किया है। जबकि दो बहनों समेत तीन तस्कर अभी भी फरार बताये जा रहे है। देखते हैं कि पुलिस आखिर कब शहर के चर्चित शराब माफिया बिहारी के खिलाफ कार्यवाही करती है।

You cannot copy content of this page