होटल खोलने पर एक के खिलाफ मुकदमा तो पांच के खिलाफ चालानी कार्यवाही
कोटद्वार। कोरोना कफ्र्यू के तय समय के बाद होटल खोलने वाले एक होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा तो पांच के खिलाफ चालानी कार्यवाही कोटद्वार पुलिस की ओर से की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कोरोना माहमारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर बदरीनाथ रोड स्थित एक होटल संचालक के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं माहमारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि शहर ने अन्य पांच होटलों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को रफ्तार, मेलाधिकारी सोनिका ने किया शहर का निरीक्षण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण और यातायात को लेकर दिए दिशा-निर्देश 

सीएम साहब के स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा नगर निगम, पंतद्वीप पार्किंग कूड़े के ढेर का वीडियो वायरल