नौकरी दिलाने का वादा कर नाम करा ली शराब की दुकान, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के प्रमाणपत्रों पर अंग्रेजी शराब की दुकान ले ली। राजस्व जमा नहीं करने पर जब पीड़ित को नोटिस मिला तब उसे इस फर्जीवाड़े का पता चला। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जसपुर के गांव कासमपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी मुलाकात काशीपुर रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल से हुई।
प्रतीक ने उसकी नौकरी सिडकुल में लगाने की बात कहकर उसके फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्थायी निवास प्रमाणपत्र व योग्यता से संबंधी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति ले ली। एक जनवरी 2022 को आबकारी निरीक्षक काशीपुर उसके घर आए और एक नोटिस दिया। तब पता चला कि प्रतीक अग्रवाल ने उसके दस्तावेजों की छायाप्रति का दुरुपयोग करके महुआखेड़ा गंज में अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटन करा ली है।

उसने उस दुकान का राजस्व का भुगतान सरकार को नहीं किया है जबकि उसने अंग्रेजी शराब की दुकान के लिए कोई आवेदन नहीं किया। आरोप लगाया कि प्रतीक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके साथ धोखा किया है। आवेदन पत्र प्रारूप में उसके फर्जी हस्ताक्षर भी बनाए हैं। आवेदन में जो बैंक ड्राफ्ट लगा है उस बैंक में उसका खाता भी नहीं है। आवेदन पत्र पर आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर दिया हुआ है।

You cannot copy content of this page