रचिता जुयाल के बाद पौड़ी एसएसपी ने भी शासन को भेजा इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड कैडर के एक और आईपीएस अधिकारी ने शासन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने अपना त्यागपत्र शासन को प्रेषित किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में सेवा देने के लिए इस्तीफा दिया है। फिलहाल शासन स्तर से इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है।
इससे पहले आईपीएस रुचिता जुयाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था, जिसे शासन द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें