एसएसपी श्वेता की सटीक रणनीति के बाद नाइजीरियन गैंग का फरार अभियुक्त चढ़ा कोटद्वार पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

सीआईयू और कोटद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली गिरफ्तार किया फरार अभियुक्त
कोटद्वार। मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाने के साथ-साथ शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर 3 लाख 30 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त नाइजीरियन गैंग का ईनामी अपराधी कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में संलिप्त अन्य चार अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक 2 फरवरी वर्ष 2022 को रघुवीर सिहं नेगी निवासी खूनीबड़ कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 3 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। उक्त मामले में चार अभियुक्तों को पिछले माह 8 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में एक अभियुक्त फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसके बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने फरार अभियुक्त पर ढाई हजार रूपये का ईनाम घोषित करते हुए पुलिस टीम को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोटद्वार और सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने फरार ईनामी अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अजय निवासी ग्राम जसोला चौहान मौहल्ला थाना सरिता बिहार दिल्ली बताया है। पुलिस टीम में एसएसआई जयपाल चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल दीपक कुमार, हरीश, अमरजीत शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page