कोटद्वार पुलिस की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग कटघरे में, पुलिस ने पकड़ी साढ़े 3 लाख की अवैध शराब
-36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस आबकारी विभाग को लगातार चुनौती दे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अब कोटद्वार पुलिस ने साढ़े 3 लाख रुपए की अवैध शराब समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव के मुताबिक अवैध शराब की तस्करी में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम सोहन सिंह निवासी मालगोदाम रोड़ गाडीघाट कोटद्वार और हरीश नेगी निवासी पदमपुर सुखरों कोटद्वार बताया है । पुलिस टीम को दोनों शराब तस्करों से 18-18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की मिली है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक रियाज अहमद, हेड कांस्टेबल योगेंद्र भंडारी, कांस्टेबल पवनीश, सुरेश शाह, देवराज तोमर, आरक्षी गयूर शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें