शहर के बाद अब नगर निगम करेगा शीघ्र ही वार्डों को सेनीटाइज

ख़बर शेयर करें -


-लगातार बढ़ती कोरोना माहमारी से रोकथाम के लिए हो रहा है सेनीटाइज कार्य
-कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद सत्तीचौड़ और निंबूचौड़ में किया गया सेनीटाइजेशन

कोटद्वार। लगातार बढ़ती कोरोना माहमारी से रोकथाम के लिए प्रशासन की टीमें अलग-अलग स्थानों पर सेनीटाइजेशन का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में नगर निगम कोटद्वार शहर में सेनीटाइजेशन के बाद अब शीघ्र ही वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य करेगा। सत्तीचौड़ और निंबूचौड़ में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद दोनों स्थानों पर नगर निगम की ओर से सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया।
    कोरोना माहमारी एक बार फिर से तेजी से फैल रही है। इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से गठित टीमें लगातार कार्य कर रही है। जिन राज्यों में कोरोना तेज रफ्तार से फैल रहा है, उन राज्यों से आने वाले लोगों की कोटद्वार कौड़िया चैकपोस्ट पर सैंपलिंग ली जा रही है। जिससे कोरोना माहमारी की रोकथाम हो सके। कोरोना की बढ़ती रफ्तार देख नगर निगम कोटद्वार भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर सेनीटाइजेशन का कार्य कर रहा है। शहर में सेनीटाइजेशन के बाद अब सभी वार्डों में सेनीटाइजेशन की तैयारी की जा रही है। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि वार्डों में सेनीटाइजेशन के लिए 40 छोटी (स्प्रे मशीन हस्त चलित) मशीनें मंगाई गई हैं, जिनमें वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। बताया कि इस दौरान यदि किसी वार्ड में कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया जाता है, तो प्राथमिकता के आधार पर उस वार्ड को सेनीटाइज किया जाएगा। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 40 स्प्रे मशीन की खरीद के बाद शीघ्र ही सेनीटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी वार्ड के बाहर-बाहर सेनीटाइजेशन का कार्य होगा। मशीने आने के बाद सभी वार्डों के गली-मौहल्लों में भी सेनीटाइज किया जाएगा।

You cannot copy content of this page