मेला अस्पताल में लगा मरीजों का मेला, डीएम के बाद सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल, देखिए वीडियो

–जिला अस्पताल मेला अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद लगातार जिलाधिकारी और सीएमओ कर रहे हैं निरीक्षण, मेला अस्पताल में ओपीडी हुई दोगुनी
हरिद्वार। मेला अस्पताल में जिला अस्पताल शिफ्ट होने के बाद लगातार अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी और जनरल वार्ड में उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह ने मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनरल और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। डेंगू को लेकर भी सभी अस्पतालों में बने डेंगू आईसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है। मेला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना।

मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि रोजाना लगभग 650 मरीजों की ओपीडी हो रही है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. शशिकांत, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. शादाब सिद्दीकी शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें