खतरे की घंटी: कोटद्वार में घर-घर तक घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले वाहनों से गायब है अग्निरोधक यंत्र, कोटद्वार फायर सर्विस पुलिस बनी लापरवाह

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के उपभोक्ताओं को घर-घर तक घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले वाहनों में अग्निरोधक यंत्र न होना एक बड़े खतरे की घंटी बजा रहा है। कोटद्वार फायर सर्विस पुलिस भी चेन की नींद सोई हुई है। अभी तक फायर सर्विस पुलिस की ओर से इस मामले में संबंधित गैस एजेंसियों को कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है। इन वाहनों में अग्निरोधक यंत्र न होने की शिकायत अक्सर उपभोक्ताओं से मिलती रहती है।
दरअसल अलग-अलग कंपनियों के ऑइल एंड नेचुरल गैस बॉटलिंग प्लांट से जो ट्रक गैस एजेंसी या एजेंसी के गोदाम तक सिलेंडर लाते है या ले जाते है उनके हर वाहन के मानक पूरे होने के बाद ही बॉटलिंग प्लांट में उन्हें प्रवेश दिया जाता है, जिस कारण उन सभी ट्रकों में अग्निरोधक यंत्रों की पूरी व्यवस्था रहती है, लेकिन गोदाम में सिलेंडर उतारने के बाद एजेंसी की जो छोटी गाड़ियां गली-गली जाकर घरों में सिलेंडर पहुंचाती है, उनमें से ज्यादातर गाड़ियों में अग्निरोधक यंत्र नही हैं। इनमे से कई छोटी गाड़ियां, ट्रक की तरफ पूरी तरह ढकी हुई नही होती है। जिस कारण गाड़ी में खुले हुए हिस्से से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उदाहरण के लिए कोटद्वार का झंडाचौक चौराहा ही ले लीजिए, जहां राजनैतिक दलों की ओर से किसी भी मौके पर आतिशबाजी की जाती है। हालांकि लॉकडाउन में भले ही झंडाचौक पर इस तरह का नजारा न दिख रहा हो, लेकिन धूम्रपान करने वालों या अन्य किसी कारण से भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में गैस एजेंसी संचालकों को ध्यान देना चाहिए कि छोटे से लालच या लापरवाही के चक्कर मे कई लोगों के जान-माल की संभावना न पैदा होने दें और उपभोक्ताओं के घर-घर जाने वाले वाहनों में अग्निरोधक यंत्र जरूर लगवाए। कोटद्वार फायर स्टेशन के प्रभारी अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कुल सात गैस एजेंसी हैं, इनमें से जिन भी एजेंसी के वाहनों में अग्निरोधक यंत्र नही हैं, उनके संचालकों को मौखिक रूप से कई बार बताया गया है कि लापरवाही न करें, अग्निरोधक यंत्र जरूर लगाएं, लेकिन अब एजेंसी संचालकों को हमारे द्वारा लिखित नोटिस जारी किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page