अलर्ट: पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में हुई ब्लैक फंगस की एंट्री, मिला संदिग्ध मरीज, ऋषिकेश एम्स रैफर

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में कोरोना माहमारी के बीच ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। बेस चिकित्सालय कोटद्वार के चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण लगने पर उसे ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रैफर कर दिया है।
कोटद्वार में कोरोना माहमारी के बीच अचानक से ब्लैक फंगस के मरीज के मिलने से अब लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए। कोटद्वार में इसका कोई इलाज नहीं है। जिस मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण पाये जायेंगे, उसे उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रैफर किया जायेगा। जहां एक ओर कोरोना माहमारी ने लोगों के मन में भय पैदा किया था, अब ब्लैक फंगस और भी लोगों को डराने लगा है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को भी माहमारी घोषित किया था। इससे निपटने के प्रदेश सरकार की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है। बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि अस्पताल में एक मरीज आया। जो कोविड पॉजीटिव था। उस मरीज में ब्लैक फंगस के कई लक्षण नजर आने पर उसको ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रैफर किया गया है। यह मामला दो दिन पुराना है। बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिसको देखते हुए एम्स ऋषिकेश में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्स में डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है और मरीजों के लिए 100 अतिरिक्त बैड का वार्ड तैयार किया गया है।

You cannot copy content of this page