उत्तराखण्ड के सभी न्यायालय दो अगस्त से सामान्य रूप से खुलेंगे, शुरू होगी भौतिक सुनवाई

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट सहित जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में दो अगस्त से भौतिक सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुनः निचली अदालतों में दो अगस्त से न्यायिक कार्य भौतिक माध्यम से होगा।
लेकिन ट्रायल से संबंधित केवल वे ही वाद सुनवाई के लिए पेश होंगे जिनका ट्रायल अंतिम दौर में है और जिनमें अब दो से कम गवाहों के बयान दर्ज होने हैं। हालांकि कई जगह पर्वतीय जिलों के अधीनस्थ न्यायालयों में पहले से ही भौतिक सुनवाई हो रही है। 

You cannot copy content of this page